बिन बुलाए मेहमान, MP में धुलवाए थे बर्तन...बिहारी दूल्हे ने दिखाई दिलदारी 


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

लड़का बिना बुलाए ही शादी की दावत में पहुंच गया था, पकड़ा जाने पर सज़ा के तौर पर बर्तन धोने पड़े..!

भोपाल में बुधवार को MBA  का एक छात्र बिना बुलाए एक शादी में खाना खाने के लिए चला गया तो वहां लोगों ने इस बात से नाराज़ होकर उससे बर्तन साफ़ कराए। लड़का बिना बुलाए ही शादी की दावत में पहुंच गया था। पकड़ा जाने पर सज़ा के तौर पर बर्तन धोने पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल  है।

वहीं अब एक दूसरा वीडियो बिहार से सामने आया है जिसमें हॉस्टल में रहने वाला एक छात्र बिन बुलाए शादी में खाना खाने आ गया। बोला हम हॉस्टल में रहते हैं, चलते-चलते भूख लगी तो सोचा यहां खाना खा लें। छात्र ने दूल्हे से कहा सोचा एक बार आपको भी इस बारे में बता दें। हम खाना खालें तो आपको बुरा तो नहीं लगेगा।

इस पर जवाब देते हुए दूल्हे ने कहा अपने हॉस्टल के लड़कों के लिए भी लेते जाओ।

आपको फिल्म 3 इडियट्स का वो सीन याद होगा, जब आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन बिना बुलाए एक शादी में पहुंच जाते हैं। बाद में पता चलता है कि जिस शादी में वह बिन बुलाए आया है, वह उसके ही कॉलेज के प्रिंसिपल की बेटी की शादी है। इसी बीच आमिर भी पहली बार करीना कपूर से मिलते हैं।

भोपाल में एमबीए का एक छात्र कुछ ऐसा ही करने की कोशिश में मुसीबत में फंस गया। वह बिन बुलाए शादी में घुस गया और पकड़ा गया। वीडियो में एमबीए का छात्र खुद को सम्राट कुमार बता रहा है। इस पर वीडियो बनाने वाला शख्स पूछता है कि आप पार्टी में कैसे पहुंचे? जवाब में छात्र का कहना है कि वह ऐसे ही खाना खाने आया था। यह पूछे जाने पर कि क्या किसी ने आपको ऐसा करने के लिए कहा है, छात्र का जवाब नहीं है। 

इस पर वीडियो बनाने वाले का कहना है कि मुफ्त का खाना खाने की सजा है, तश्तरियां धो लो। फ्री में खाना खाने की ये है सजा जब उससे पूछा गया कि थाली धोते समय उसे कैसा लगा, तो छात्र ने उत्तर दिया कि उसने मुफ्त में खाया है, इसलिए कुछ तो करना होगा। वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है। एमबीए छात्र ये जबलपुर का रहने वाला है। वीडियोग्राफर को यह कहते हुए भी सुना जा सकता है कि माता-पिता पैसे नहीं भेजते, जो मुफ्त में ऐसी दावत खाने आ गए हो।