टीवीएस की नई बाइक बजाज की पल्सर को देगी टक्कर


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

नए टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 98,919 रुपए है..!

भारतीय टू- व्हीलर मेकर टीवीएस मोटर ने भारत में रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन लॉन्च किया है। रेडर का ये स्पेशल एडिशन मार्वल के सुपर हीरो से इंस्पायर्ड है। बाइक को दो थीम वैरिएंट ब्लैक पैंथर और आयरन मैन में पेश किया गया है। नए टीवीएस रेडर सुपर स्क्वाड एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 98,919 रुपए है और ये सभी टीवीएस मोटर टच पॉइंट पर अवेलेबल होगा। 

कंपनी ने इंडियन मार्केट में रेडर को 2021 में लॉन्च किया था। टीवीएस की ये नई बाइक बजाज की पल्सर 125 को टक्कर देगी। बाइक दो कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसमें पहला रेड और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन के साथ आयरनमैन थीम के ग्राफिक्स मिलते है। वहीं, दूसरा ब्लैक और बैंगनी कलर कॉम्बिनेश के साथ ब्लैक पैंथर थीम के ग्राफिक्स मिलते हैं। मार्वल के सुपर हीरो से इंस्पायर्ड रेडर टीवीएस की दूसरी बाइक है।