IPL 2024: संशय ख़त्म, ऋषभ पंत पर BCCI ने दे दिया सबसे बड़ा अपडेट


स्टोरी हाइलाइट्स

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पंत को इस सीजन के लिए फिट घोषित किया

22 मार्च से शुरू हो रहे टाटा आईपीएल में ऋषभ पंत के खेलने पर चल रहा संशय अब ख़त्म हो गया है। आईपीएल 2024 से पहले दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस के लिए बड़ी खुशखुबरी आई है। मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पंत को इस सीजन के लिए फिट घोषित कर दिया है।  

BCCI ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर पंत को फिट घोषित करते हुए लिखा कि  30 दिसंबर, 2022 को एक जानलेवा सड़क दुर्घटना के बाद, 14 महीने की व्यापक पुनर्वास और पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया से गुजरने के बाद ऋषभपंत  को अब आगामी टाटा आईपीएल के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में फिट घोषित कर दिया गया है।

इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को खिलाड़ी के फिट होने की बात कही थी। वहीं बोर्ड ने दो अन्य खिलाड़ियों को लेकर भी अपडेट दिया है। तेज गेंदबाज  मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा टाटा आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

पंत के फिट होने के साथ ही यह भी तय हो गया कि IPLके आगामी सीजन में दिल्ली केपिटल की कप्तान ऋषभ पंत ही करेंगे। पंत पर चल रहे संशय के बीच यह कहा जा रहा था कि डेविड वार्नर यह जिम्मेदारी निभा सकते हैं।