Tokyo Olympics Live Update: क्या गोल्ड में बदल जाएगा मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल


स्टोरी हाइलाइट्स

Tokyo Olympics Live Update: क्या गोल्ड में बदल जाएगा मीराबाई चानू का सिल्वर मेडल टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर....

चीनी एथलीट झीहुई होउ का होगा डोपिंग टेस्ट टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, मीराबाई चानू 49 किग्रा भारोत्तोलन (weightlifting) स्पर्धा में दूसरे स्थान पर रहीं और स्पर्धा का स्वर्ण चीनी भारोत्तोलक झीहुई होउ को मिला। झिहुई हौ का अब डोपिंग टेस्ट के लिए रोका गया है। यदि झीहुई होउ दोषी पाई जाती है, तो मीराबाई चानू का रजत पदक ओलंपिक के नियमानुसार स्वर्ण पदक में परिवर्तित हो जाएगा। चीनी एथलीट झीहुई होउ आज स्वदेश लौटने वाली थी, लेकिन उन्हें रोक लिया गया है। झीहुई का किसी भी समय डोपिंग टेस्ट हो सकता हैं। मीराबाई चानू ने इस तरह रचा इतिहास 26 वर्षीय भारतीय भारोत्तोलक ने शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में देश का पहला रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। टोक्यो इंटरनेशनल फोरम में महिलाओं की 49 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने के अपने चार सफल प्रयासों के दौरान, चानू ने कुल 202 किग्रा (स्नैच में 87 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा) भार उठाया। चीन के झिहुई हौ ने कुल 210 किग्रा के साथ स्वर्ण पदक जीता और एक नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया, जबकि इंडोनेशिया की विंडी केंटिका ईसा ने कुल 194 किलोग्राम वजन के साथ कांस्य पदक जीता। [caption id="attachment_72908" align="aligncenter" width="1572"] Mirabai Chanu[/caption] Tokyo Olympics Live Update: टोक्यो ओलंपिक के पहले दिन भारत ने जीता पदक, मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में जीता रजत