IND vs AUS Test- भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा, ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से पीटा


स्टोरी हाइलाइट्स

Team India has done wonders in the Brisbane Test. India defeated Australia by 3 wickets and won the Border-Gavaskar Trophy 2-1. This is Team India

ब्रिसबेन टेस्ट में Team India ने कमाल कर दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर ली है। इस ऐतिहासिक मैदान पर यह टीम इंडिया की पहली जीत है और टीम india की इस जीत को टेस्ट मैच के इतिहास में आने वाले कई सालों तक याद किया जाएगा। https://twitter.com/SGanguly99/status/1351439593917173760?s=20 रोमांच से भरपूर इस मैच में जीत का कांटा इधर-उधर फिसलता रहा लेकिन टीम इंडिया की कारण भारत की जीत हुई। मैच की चौथी पारी में भारत को 328 रन की जरुरत थी। शुबमन गिल (91 रन ), चेतेश्वर पुजारा (56 रन ) और रिषभ पंत (85 रन नावाद) की बेहतरीन पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। https://twitter.com/narendramodi/status/1351436475414548480?s=20 प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं। उनकी उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून पूरे दिखाई दे रहा था। तो क्या उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प था। टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ।